मोतिहारी(MOTIHARI):मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रम बरार गैंग के दो अपराधियों को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले बिक्रम बरार का खास है.
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रम बरार गैंग के दो अपराधी गिरफ़्तार
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक नाइन एमएम का पिस्तौल,दो जिंदा कारतूस,इक्कीस सौ नेपाली और बारह सौ भारतीय करेंसी के अलावा एक बाइक बरामद हुआ है. दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भारत-नेपाल के सीमाई शहर रक्सौल आए थे. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
इस बड़ी घटना को देनेवाले थे अंजाम
एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम बराड़ ग्रुप के अपराधियों को रक्सौल में देखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी.सूचना मिलने के बाद एएसपी सदर राज के नेतृत्व में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ,रक्सौल और रामगढ़वा थाना पुलिस की टीम बनाई गई.इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र के कई थाना को अलर्ट कर दिया गया.
भारी मात्रा में पत्थर भी हुआ बरामद
जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया.जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए है. गिरफ्तार अपराधियों में एक पश्चिमी चंपारण जिला के मैनाटांड़ का रहने वाला शशांक पाण्डेय और दूसरा पूर्वी चंपारण जिला के हरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला त्रिभुवन साह है.