मोतिहारी(MOTIHARI): पूर्वी चंपारण पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी एक्शन में दिख रही है. पुलिस ने जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए चार लूट कांडों का उद्भेदन करते हुए चार शातिर लूटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के दौरान छीने गए दो मोबाइल और चोरी के दो बाइक को बरामद किया गया है. जिला के तुरकौलिया, मुफ्फसिल और बंजरिया थाना क्षेत्र में विगत दिनों चार लूटकांड हुए थे. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तुरकौलिया,बंजरिया और मुफ्फसिल थाना क्षेत्रों में हुए लूटकांड के बाद रक्सौल एएसपी चंद्रप्रकाश और सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. टीम ने इन थाना क्षेत्रों में हुए लूटकांड का सफल उद्भेदन किया है. सभी गिरफ्तार अपराधी बंजरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. बता दें कि विगत दिनों तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक लूटकांड,मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दो लूटकांड और बंजरिया थाना क्षेत्र में एक लूटकांड की घटना हुई थी. गिरफ्तार बदमाशों ने इन सभी लूटकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार बदमाशों में बंजरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला दिनेश कुमार,कमरुद्दीन आलम,उपेंद्र कुमार और गुड्डू कुमार है. जिनसे पूछताछ चल रही है.
मोतीहारी : लुटेरा गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
Published at:25 Jan 2023 10:39 AM (IST)