मोतिहारी (MOTIHARI) : मोतिहारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहाँ पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को AK- 47 और भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी उत्तर बिहार के चर्चित कुख्यात कुणाल सिंह है. बरामद हथियारों में एक एके 47 रायफल,एके 47 का 25 राउंड कारतूस,नाइन एमएम का देशी पिस्तौल के साथ 2 नाइन एमएम का मैगजिन, 20 नाइन एमएम का कारतूस और छह टाकी शामिल है.
पुलिस को मिली गुप्त सूचना
कुणाल सिंह पिपराकोठी के कुड़िया स्थित अपने घर पर था. उसी दौरान फिल्मी स्टाईल में सादे लिवास में पहुंची पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा. कुणाल सिंह के गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह और उसके चार-पांच साथी कई स्वचालित हथियारों के साथ कुड़िया पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी. कुणाल सिंह के घर पर हीं किसी बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बनाई जा रही थी. जिस सूचना के बाद पुलिस लाइन के सिपाहियों की टीम बनाई गई. विशेष रणनीति बनाकर कुणाल सिंह को पकड़ा गया. लेकिन उसके साथी भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.