मोतिहारी(MOTIHARI): मोतिहारी में घरेलू गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से आग गई. जिसके घर में खाना बना रही महिला उसके दो बच्चे और पति गंभीर रूप से झुलस गए. सभी को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. वही तीन फायर ब्रिगेड गाड़ी की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा हुआ सारा सामान जल कर राख हो गया.घटना छोड़ादानो थाना क्षेत्र के जुआफर गांव की है.
घर का सारा सामान जलकर राख
घटना के संबंध में घायल गृह स्वामी 40 वर्षीय गिरधारी प्रसाद ने बताया कि उसकी पत्नी किचेन में खाना बना रही थी, उसके दो लड़के 10 वर्षीय शिवम और 4 वर्षीय सत्यम मां के पास ही था, इसी बीच गैस सिलेंडर लीक करने के कारण अचानक से सिलेंडर में आग पकड़ लिया, जब तक कुछ समझ में आता तब तक किचेन में चारो तरफ से आग पकड़ लिया. ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड की गाड़ी को दिया, जिसके बाद घटना स्थल पर तीन फायर की गाड़ी आई और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
जांच रिपोर्ट आने के दिया जाएगा मुआवजा
छोड़ादानो सीओ ऋषभ कुमार यादव ने बताया की घटना की जानकारी मिली है. सीआई को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो मुआवजा प्रक्रिया है उसके आधार पर दिया जाएगा.