बिहटा(BIHTA): पटना जिले के बिहटा प्रखंड से उत्पाद विभाग और ग्रामीणों के बीच झड़प की खबर सामने आई है. जहां दुल्हिन बाजार में जिसमे 23 अप्रैल रविवार को आबकारी विभाग की टीम इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब और शराबियों की खोज में बांडीचक पहुंची. इनको आते देख सभी शराब पीनेवाले और शराब धंधेबाज सतर्क हो गए. इस बीच दो पियक्कड़ भागने लगे. पीछा करते आबकारी टीम गुलालचक गांव में पहुंची. जहां आबकारी टीम के सदस्यों ने ग्रामीण महिलाओं और वृद्धों की पिटाई शुरु कर दी.
आबकारी टीम पर बेकसूर लोगों को पीटने का आरोप
आबकारी टीम की पिटाई में 24 से अधिक लोग घायल हो गये. जिसके बाद सारे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. और बड़ी संख्या में घायल लोगों को घायल देख ग्रामीण अपना आपा खो बैठें. इसके जवाब में लोगों ने आबकारी की टीम को घेर लिया. और हमला और पत्थरबाजी शुरु कर दी. अचानक हुए हमले से आबकारी टीम की ओर से पत्थरबाजी के फायरिंग की गई. फायरिंग से ईलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण पीछे हट गए. और स्थानीय थाने पहुंच गये. जहां पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
कुल 24 ग्रामीणों के साथ आबकारी टीम के सदस्य भी घायल
आबकारी टीम और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में गांव के सविता देवी, राधिका देवी, देवांति देवी, सत्येंद्र यादव, सुरेश यादव, गौतम कुमार सहित कई कुल 24 लोगों के घायल होने की सूचना है. इस बीच ग्रामीणों की ओर से आबकारी टीम पर लगाए गए आरोप की जांच में स्थानीय पुलिस जुट गई है.
आबकारी इंस्पेक्टर ने कहा पहले ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी
इस मामले पर आबकारी इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों के आरोप को खारिज किया. और कहा है कि छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने पत्थर चलाना शुरू कर दिया. बचाव में आबकारी पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. इस झड़प में आबकारी विभाग के एक जवान का पैर टूट गया है. और विभाग का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात मूसेपुर टोला के लोग पियक्कड़ों को पकड़ा जाने के बाद उग्र हो गए. और उत्पाद विभाग की गाड़ी पर हमला कर पियक्कड़ों को छुड़ा ले गए. इसमें टीम के कुछ जवान भी जख्मी हुए. इसकी सूचना मिलने पर काफी संख्या में पुलिस पहुंची.और गांव में कैंप कर रही है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मूसेपुर गांव में कुछ शराबी सड़क पर घूम रहे हैं. जब कुछ लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही थी. इसी दौरान उसके परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस पर अचानक हमला कर दिया.