पटना(PATNA): लंबे इंतजार के बाद गुरुवार के दिन से आखिर बिहार में भी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई. मॉनसून के दस्तक से गर्मी से छटपटाते लोगों की होठों पर मुस्कान दिखी. बारिश से बिहार वासियों को प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिली. लेकिन इसके साथ ही बारिश ने पटना नगर निगम की पोल खोल दी. गुरुवार दोपहर से हो रही बारिश से पटना का कई इलाका जलमग्न हो गया है. राजेंद्र नगर रोड नंबर 2 में घुटने से ऊपर पानी है.
मॉनसून ने खोली पटना नगर निगम की पोल
बरसात से पहले पटना नगर निगम ने दावा किया था कि पटना को डूबने नहीं दिया जायेगा. लेकिन कुछ घंटे की बारिश ने नगर निगम के दावे की हवा निकाल दी. राजेन्द्र नगर रोड नंबर 2 में घरों के अलावा कई अस्पताल है. जहां जलजमाव की वजह से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.
कई इलाकों में घुसा घुटने से ऊपर पानी
आपको बताएं कि 2020 के बाद हर साल पटना के विभिन्न इलाकों में पानी घुस जाता है. और लोग त्रस्त रहते हैं. खाने-पीने की चीजों तक के लिए लोग तरह जाते हैं. लेकिन फिर भी पटना नगर निगम और बिहार सरकार इससे निपटने के लिए कोई उपाय नहीं करती है.