समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : बिहार के किशोरी गैंग रेप मामले में कई बड़े खुलासे किए गए है. पिता- पुत्री को झांसा देकर अपने जाल में फंसाने वाले नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि सामान लूटने के साथ उन्होंने किशोरी के साथ गैंगरेप भी किया था. पहले तो पिता और पुत्री के कोल्ड ड्रिक्स में बेहोशी की दवा मिलाई. जिसे पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए. जिसके बाद नशाखुरानों ने चलती गाड़ी में ही किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया. जिसके बाद बेहोशी की हालत में सकरा थाना क्षेत्र में उसे फेंक दिया गया.
लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
गिरफ्तार अपराधियों में अंतरजिला गिरोह के तीन बदमाश शामिल हैं. इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य 2 अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने पीड़िता का लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है. बता दें कि पीड़िता बच्ची के बयान पर महिला थाना में 23 अगस्त को मामला भी दर्ज किया गया था. जबकि उससे पूर्व उसके पिता के बयान पर रेल थाना में लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. 23 अगस्त को महिला थाना में नाबालिग लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
जान पहचान बनाई फिर गाड़ी में बिठाया
इस घटना के बारे में पिता ने बताया कि व्यक्ति ने पीड़िता के पिता के पास आकर यह पूछा कि आपको कहां जाना है. पीड़िता के पिता के चकमेहसी थाना क्षेत्र के एक गांव में जाने की बात बताने पर उस व्यक्ति ने अपना घर पूसा बताते हुए पीड़िता एवं उसके पिता को विश्वास में लेकर उजले रंग की बोलेरो पर स्टेशन के पास ही बैठा लिया. जिसमें दो व्यक्ति पहले से बैठा था। इसके बाद सभी ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता का लूटा गया मोबाइल भी बरामद
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी के नेतृत्व में नारकोटिक्स सेल की टीम ने जांच शुरु कर दी है. संदेह के आधार पर वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के अफजलपुर मिसरौलिया के मो. सलाउद्दीन, मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना के सतपुरा बुजुर्ग के मो. अलाउद्दीनग एवं सतपुरा के ही यशवंत कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद तीनों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की. साथ ही इसके पास से पीड़िता का लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया.
बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया
एसपी ने बताया कि मुक्तापुर के पास बोलेरो सवार उक्त व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशीली दवा मिला पिता-पुत्री को पिला दिया, जिससे दोनों बेहोश हो गए. आगे जाकर दोनों के पास से रुपए व मोबाइल आदि ले लिया. वहीं पिता को बेहोशी की हालत में पूसा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया. फिर दोनों अपराधियों ने चलती गाड़ी में ही नाबालिग बच्ची के सथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र में अर्धनग्न अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया. बच्ची को इस हालत में देख उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया.
भोलेभाले लोगों से ठगी भी करते थे बदमाश
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाश भोलेभाले लोगों से ठगी भी करता है. इसका खुलासा पूछताछ में हुआ। इन लोगों के द्वारा पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं अन्य जिलों में घूम-घूमकर कागज के नोट बदलने (टप्पाबाजी) का काम करता है. साथ ही नकली पीला सोने जैसे धातु दिखाकर लोगों से रुपए ऐंठने का काम भी करता है.