नालंदा (NALANDA) : बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आज राजगीर में वन भोज का आयोजन किया. इसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए. वनभोज तो एक बहाना था. दरअसल, यहां पर सियासी खिचड़ी तैयार करने की योजना थी. इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत देते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा अगर पार्टी में रहेंगे तो मंत्री तो एमएलसी वनेगे विधायक बनेंगे और मंत्री भी बनेंगे. साथ ही श्रवण कुमार ने कहा की उनकी जदयू में कोई हिस्सेदारी नहीं मिलने वाली है. जहां जारहे उनको बही हिस्सा मिलेगा. मंत्री श्रवण कुमार का यह ब्यान अब सियासत में भूचाल लाने का काम कर रहा है.
राजगीर में मंत्री श्रवण कुमार ने वन भोज के बहाने पकाया सियासी खिचड़ी, आया सियासी भूचाल, जनिए मामला
Published at:28 Jan 2023 05:19 PM (IST)