पटना(PATNA): पटना के विद्यापति भवन में पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान की ओर से पंडित राजकुमार शुक्ला की 148वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दीप प्रज्वलित कर किया.
पंडित राजकुमार शुक्ला की 148वी जयंती में शामिल हुए मंत्री नित्यानंद
इस दौरान चंद्रयान 3 को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बयान दिया.नित्यानंद राय ने कहा कि ये भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, और भारत की ताकत को दुनिया देख रही है. चांद पर जाने का सपना पूरा हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुमुखी भारत की प्रतिभाएं विश्व स्तर पर स्थापित हो रही है.
जाने चंद्रयान-3 पर क्या कहा
पीएम मोदी का विजन और इसरो के वैज्ञानिकों संकल्प इस कामयाबी को अंजाम दिया है.नित्यानंद राय ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर अलग-अलग राज्यों में शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को दिखाने का कार्यक्रम हो रहा है, लेकिन बिहार में क्या हो रहा है.