बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पंहुचे है. जहां विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रेड्डी साहब ने बहुत बड़ी भूल कर दी है, जो बिहार के डीएनए को गाली देने का काम किया है और दुर्भाग्य है की यहां के मुख्यमंत्री 2010 में मोदी जी को डीएनए भेज रहे थे, लेकिन वह कांग्रेस का मुख्यमंत्री है इसलिए नीतीश कुमार की जुबान बंद है.
हमारे डीएनए पर प्रश्न खड़ा किया है, नीतीश कुमार को जवाब देना पड़ेगा-गिरिराज
वहीं गिरिराज सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि रेड्डी साहब आपको चुनौती देता है कि राहुल गांधी जब बिहार आएंगे, इस पर जवाब देना होगा. लालू यादव यह अगल-बगल दाये-बाये करने से आरक्षण नहीं होगा. हमारे डीएनए पर प्रश्न खड़ा किया है, नीतीश कुमार को जवाब देना पड़ेगा. लोग आज उनके साथ खड़े हैं जो भ्रष्टाचार में डूबे हैं.
कांग्रेस के संसद के घर से रोज जखीरा निकल रहा है-गिरिराज
वहीं झारखंड के सांसद के घर 400 करोड़ मिलने पर कहा कि पहले टीएमसी के मंत्री के घर से पैसे निकले, कांग्रेस के संसद के घर से रोज जखीरा निकल रहा है. चुनाव में मोदी को हराने के लिए यह भ्रष्टाचारी एक हो रहे हैं, इस पर जुबान बंद है नीतीश कुमार का, और लालू यादव का. आपको बताये कि गिरिराज सिंह सिमरिया में उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को गैस सिलेंडर वितरण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे.