बांका(BANKA): बांका जिले की बाराहाट पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर अरकटटा गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने मौके पर झारखंड के गोड्डा थाना क्षेत्र के गंगटा फासिया निवासी मो. परवेज अंसारी को हथियार और हथियार बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ की जा रही है. इसके निशानदेही पर कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जाएगी.
पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
वहीं इस मामले में मिनी गन फैक्ट्री के संचालक और मालिक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि बाराहाट पुलिस को सूचना मिली थी कि लंबे समय से अरकटटा गांव में मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. जहां से अवैध हथियार की तस्करी बांका, भागलपुर सहित अन्य जिलों में की जा रही है.
एक हथियार के साथ गिरफ्तार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये बाराहाट पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. गिरफ्तार मो. परवेज अंसारी का अपराधिक रिकॉड की जांच की जाएगी. साथ ही इस के मास्टरमाइंड सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी. पुलिस ने मौके से एक देशी कटटा, तीन अर्धनिर्मित देशी कट्टा, 6 पीस फाइरिंग पीन, दो बैरल, एक लेबल मशीन, एक बैरल बनाने की मशीन, मैग्जिन बनाने की मशीन और कई चीजें बरामद किया है.