पटना(PATNA): बिहार में चल रही अवैध रबर स्टैंप की सप्लाई मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. दरअसल लंबे समय से तस्कर द्वारा बेधड़क फर्जीवाड़ा किया जा रहा था, इस बीच पुलिस के पास महीनों से इसकी शिकायत आ रही थी कि कुछ लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से नौकरी दी जा रही थी. जिसके बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी. यह मामला पटना के दानापुर का है, जहां कुछ लोगों द्वारा अवैध धंधा किया जा रहा था.
सरकारी और प्राइवेट विभाग के रबर स्टैंप कर रहा था सप्लाई
बता दे कि मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम और दानापुर थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सगुना मोड़ के पास से अवैध स्टैंप तस्करी मामले पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो की अवैध रूप से बिना किसी लाइसेंस/ ऑथोरिटी के आर्मी, अर्ध सैनिक बल, बैंक, स्कूल और बहुत सारे सरकारी तथा प्राइवेट विभाग के रबर स्टैंप बनाता और सप्लाई करता था.
पिछले 6 महीनें से मिलिट्री इंटेलिजेंस के राडार पे था तस्कर
बताया जा रहा है कि तस्कर पिछले 6 महीनें से मिलिट्री इंटेलिजेंस के रडार पर था. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहमद सरवर अली जो खाजपुरा, पटना का रहने वाला है. वहीं गिरफ्तार आरोपी के पास एक दर्जन से ज्यादा आर्मी की स्टैंप और 100 से भी ज्यादा अन्य सरकारी और प्राइवेट विभाग के रबर मोहर बरामद किए गए है.
इस मामले में पुलिस जुटी कानूनी कार्रवाई में
बताया जा रहा है कि इन स्टैंप के अवैध उपयोग से आर्मी और देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता था. साथ ही आर्मी भर्ती भी अवैध तरीके से किया जा रहा था. फिलहाल, इस मामले पर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.