कटिहार(KATIHAR): प्रेम प्रसंग में हार होने के बाद एक युवक काफी आहत हो गया. इसी कारण डिप्रेशन में युवक ने अपने ही सर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक पहले से ही शादीशुदा था. घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के काला दियारा गांधी टोला का है. मामले के बारे में बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय अजय कुमार मंडल जो पूर्व से शादीशुदा था उन्हें 1 साल पूर्व एक नाबालिग लड़की से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा और 27 फरवरी को दोनों प्रेमी व प्रेमिका घर से भाग निकले. 28 फरवरी को बंगाल से प्रेमी व प्रेमिका को परिजनों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को गांव लाया गया और फिर मुखिया की अध्यक्षता में एक पंचायत बिठाई गई. जिसमें लड़की को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं युवक को भी उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान करार किया गया कि दोनों में कोई संबंध नहीं रखा जाएगा. लेकिन इसी बीच मंगलवार देर रात युवक ने अपने कमरे में ही अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम में भेज घटना के जांच में पुलिस जुट गई है.
शादीशुदा युवक को नाबालिग से हुआ प्यार, परिवार बना अड़चन तो खुद को मार ली गोली
Published at:01 Mar 2023 06:16 PM (IST)