बेगूसराय (BEGUSARAI): बेगूसराय में एक शादीशुदा महिला को चोरी छुपे उसके प्रेमी से मिलना महंगा पड़ गया. जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों की मंदिर में जबरन शादी करा दी. मामला खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी गांव की है. इस मामले का दिलचस्प पहलु तो ये है की छह महीने के अंदर महिला की यह तीसरी शादी है. बता दें महिला पहले से ही शादीशुदा थी. युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने दोनों की शादी गांव के ही शिव मंदिर में करवा दी.
6 महीने में तीसरे शादी
अनोखी शादी की यह घटना बरियारपुर पूर्वी गांव में घटी. मिली जानकारी के अनुसार युवती मात्र 20 वर्ष की है. पिछले छह महीने के अंदर इस युवती की तीसरी शादी हुई है. इससे पहले महिला की दो बार शादी हो चुकी है. पहली शादी किसी कारणवश ज्यादा दिन नहीं चल सकी. फिर दूसरी शादी करवाई गई. इसी बीच युवती को अपने दूसरे पति के दोस्त से प्यार हो गया. जिसके बाद इस युवक के साथ पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने गांव के शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी. इस तरह छह महीने के अंदर आरती की तीसरी शादी की चर्चा इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.