हाजीपुर(HAJIPUR): शादी वाले माहौल में आपने बैंड बाजा बारात की कई तस्वीर देखी होगी. शादियों के न्योते पर लोग पहुँचते हैं और जश्न में शामिल होते हैं. लेकिन हाजीपुर में शादी के माहौल और बैंड बाजा बारात के बीच पुलिस को इंट्री मारनी पड़ी और पुलिस शादी रुकवाने पर अड़ गई. शादी वाले घर में बैंड बाजा बारात , मंडप के साथ तैयार पकवान की पूरी तैयारियों के बीच बिन बुलाई पुलिस पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा दिखा. दरअसल हाजीपुर सदर थाना पुलिस को खबर मिली की इलाके में एक नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही है. थाने की पुलिस को कुछ लोगों ने खबर दी की हरेंद्र राय अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी की शादी करवा रहा है. पुलिस को शादी वाली लड़की के दस्तावेज मिले जिसमें लड़की की उम्र महज 14 साल थी. खबर पुख्ता होते ही पुलिस टीम शादी वाले घर पर आ धमकी और शादी रुकवाने की जिद पर अड़ गई.
पुलिस ने रुकवाई शादी
सदर थाना क्षेत्र के लालपोखर इलाके में हो रहे इस शादी वाले घर में पूरी तैयारी हो चुकी थी. दरवाजे पर सजावट थी, मंडप तैयार था. बारात और मेहमानों के लिए खाने का पूरा इंतजाम हो चुका था. लेकिन ऐन मौके पर इंट्री मार चुकी पुलिस शादी रुकवाने को अड़ गई और लड़की के घरवालों को धमकाती दिखी. पुलिसिया खौफ और कानून के पचड़े में फंसता देख लड़की के घरवालों ने हथियार डाल दिया और शादी नहीं करने का भरोसा दिया , जिसके बाद पुलिस टीम वापस हुई. दरअसल लड़की के पिता काफी गरीब हैं. इसलिए वे अपनी बेटी का शादी जल्द से जल्द करवाना चाहते थे. इसके उन्हें कई लोगों ंए समझाया भी था लेकिन वे नहीं माने. अंत में पुलिस के हस्तक्षेप से नाबालिग की शादी होने से रुकी.