पटना(PATNA): अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हर राजनीतिक दल अपने कुनबे को बढ़ाने में लगा हुआ है. इस दौरान राजधानी पटना में एक दर्जन से अधिक बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाई.
काँग्रेस के ये सभी विधायक और नेता रहे मौजूद
इस दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां, मंत्री अफाक आलम एवं विधायक मुन्ना तिवारी भी पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया. जिन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर इन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ आज कांग्रेस में शामिल हुए हैं इन लोगों के आने से लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी.