पटना(PATNA): मणिपुर हिंसा की आग की चिंगारी अब बिहार में भी भड़क रही है. इसको सुलगाने का काम राजनीतिक दल के लोग कर रहे है. जहां मणिपुर हिंसा पर जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के किए गए ट्वीट पर बवाल मच गया है. बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने ललन सिंह और लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है. और कहा कि बागेश्वर बाबा पटना आ रहे हैं. उनके शरण में जाकर दोनों को जाकर नकारात्मक शक्ति से लड़ने की शक्ति लेनी चाहिए.
मणिपुर में हुई हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण और शांतिपूर्ण है- नित्यानंद राय
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले के बाद बीजेपी लगातार जदयू पर हमलावर है. पटना पहुंचते ही केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मणिपुर में फैली हिंसा को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वहां की स्थिति नियंत्रण में है. और शांतिपूर्ण है.
सासाराम और नालंदा हिंसा में जल रहा था, तो नीतीश क्या कर रहे थे- विजय
वहीं बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने ललन सिंह पर पलटवार किया. और कहा कि वो पहले अपने मुख्यमंत्री को समझाएं. और हकीकत का आईना दिखाएं. जब बिहार के 2 जिले सासाराम और नालंदा हिंसा में जल रहा था. तो उस समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या कर रहे थे. वह विपक्षी एकजुटता के बहाने देश के भ्रमण पर निकले हुए थे. बिहार तो उनसे सम्भल नहीं रहा है. दूसरा राज्य देखने चले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो पूरे देश के विकास के लिए दिन रत काम कर रहे हैं.
बिहार में जाति नरसंहार पर लालू कब संवेदना जतायेंगे- विजय
वहीं लालू प्रसाद यादव की ओर से मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करनेवाले ट्वीट का जवाब दिया. और विजय सिन्हा ने तंज करते हुए कहा कि कम से कम लालू प्रसाद यादव की संवेदना तो जगी. कि उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट तो किया. लेकिन बिहार में जिस तरह से अपराधी घटनाएं घट रही हैं .लोग मारे जा रहे हैं. उस पर लालू प्रसाद यादव चुप क्यों हैं. उनके समय जिस तरह से जाति नरसंहार हुआ है. और अपराधिक घटनाएं घटी हैं. उस पर अभी भी समय है कुछ तो संवेदना के दो ट्वीट लालू यादव कर सकते हैं.
लालू अपने बच्चों के भविष्य के लिए बिहार के साथ खेल रहे हैं- विजय
आपको बताये कि विजय सिन्हा इतने पर ही शांत नहीं हुए. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए आगे कहा कि वो अपने बच्चों के भविष्य बनाने के लिए आज बिहार के बच्चों के भविष्य के साथ क्यों इतना खिलवाड़ कर रहे हैं. इसका भी जवाब लालू प्रसाद यादव को देना चाहिए. वहीं कहा कि मणिपुर में हुई हिंसा की पर देश के प्रधानमंत्री सहित गृह मंत्री अमित शाह की नजर बनी हुई है. ऐसे कुकृत्य करने वाले जो भी असामाजिक तत्व हैं. उनकी पहचान की जा रही है. उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.अब देखने वाली बात ये होगी कि विजय सिन्हा के जनता दल यूनाइटेड सहित राजद पर इस हमले के बाद जवाब में राजद और जनता दल यूनाइटेड की तरफ से क्या बयान आता है.