पटना(PATNA): बिहार में मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार के द्वारा मखाना महोत्सव सह राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया गया. कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया . वही उन्होंने मखाना महोत्सव में शामिल विभिन्न मखाना के स्टॉल पर भी जाकर निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
कृषि उत्पादों के लिए क्लस्टर का चयन करेगी बिहार सरकार
बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि कृषि रोडमैप के तहत अब स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का काम बिहार की सरकार क्लस्टर का चयन करेगी. मखाना, तिल और रहरदाल, मसूर दाल सहित विभिन्न खाद्य का क्लस्टर निर्माण कर इसे बड़े व्यवसाय में परिवर्तित करने की योजना है. ये महोत्सव सिर्फ माखाना ही नहीं बिहार के अन्य फेमस उतपाद लीची आम इत्यादि की भी ब्रांडिंग पैकेजिंग के साथ क्लस्टर को प्रोत्साहन देने की योजना है. सर्वजीत ने कहा की मखाने के नाम से ही बिहार को जाना जाए इसकी योजना हम बना रहे हैं. विदेशों तक बिहार के मखाने की मांग और पूर्ति पहुंचे इसके लिए ही ये सेमीनार का आयोजन हुआ है. साथ ही हमारी योजना है की जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को स्वावलंबी बनाया जा सके इसके लिए सरकार अनुदान सहित कई स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चला रही है .
मखाना के उत्पादन मे मिलेगा 100 प्रतिशत अनुदान
मखाना, तिल और रहरदाल, मसूर दाल सहित विभिन्न स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचाने का काम राज्य सरकार करने जा रही है साथ ही उहोने कहा कि बिहार सरकार की एक कोशिश है कि किसानों को उसके उत्पाद का उचित मूल्य मिले इसको लेकर हम सभी लगातार किसानों को आर्थिक मदद भी कर रहे हैं वही मैंने मखाना को बढ़ावा देने के लिए कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्ति भी अगर मखाना की खेती करना चाहते हैं या उसका उत्पादन करना चाहते हैं तो बिहार की सरकार उनको 100% अनुदान देने का काम करेगी ताकि बिहार का माखाना देश दुनिया के सभी लोगों तक पहुंच सके.