आरा (AARA): बिहार के भोजपुर में रोड ऐक्सिडेंट में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना जिले के पीरो थाना क्षेत्र के मनैनी छलका बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर हुई है. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. जबकि दो लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं घटना कि जानकारी मिलने के बाद पीरो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ भीषण दर्दनाक रोड ऐक्सिडेंट के बाद ग्रामीणों ने बिहिया बिहटा स्टेट हाइवे को जाम कर दिया है. वहीं ट्रक चालक रोड ऐक्सिडेंट की घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गया है.
छह को ट्रक ने कुचला
जानकारी के मुताबिक इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. जिसमें सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के नौआ गांव निवासी 40 वर्षीय वीर कुंवर राम और उनकी 6 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी है, वहीं तरारी थाना क्षेत्र के उमेश पासवान के पुत्र अंटू कुमार, तरारी थाना क्षेत्र के रविन्द्र पासवान एक पुत्र अभिषेक कुमार है. वहीं इस घटना में वीर कुंवर राम की पत्नी संजू देवी और उनका 9 वर्षीय बेटा ओम जी जख्मी है. जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
बहन से मिल कर लौट रहा था संजू देवी का परिवार
वहीं रोड ऐक्सिडेंट में जख्मी महिला संजू देवी ने बताया कि बुधवार को वो अपनी बहन से मिलने काराकाट के जेसरी गांव गई थी. बहन से मिलने के बाद वो अपने पति वीर कुंवर राम और बच्चों के साथ एक ही बाइक पर चार लोग सवार होकर वापस गांव घर लौट रही थी. उसी दौरान मनैनी छलका बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे के समीप ट्रक वाले ने रौंद दिया. इस घटना में संजू देवी के पति वीर कुंवर राम और बेटी शिवानी की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि संजू देवी और उसका बेटा ओम कुमार का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
कपड़ा खरीदने बजार जा रहे थे चाचा-भतीजा
दूसरी तरफ एक बाइक पर सवार होकर तरारी थाना क्षेत्र के तिरोजपुर गांव निवासी मृतक 18 वर्षीय अंटू कुमार और 19 वर्षीय अभिषेक कुमार तरारी से पीरो की ओर बाइक से आ रहे थे. जानकारी के मुताबिक दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा लगते है. दोनों ही होली के लिए कपड़ा खरीदने के लिए पीरो बाज़ार आ रहे थे. उसी दौरान दोनों बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं घटना कि जानकारी मिलने बाद पीरो थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.