बिहार(BIHAR): बिहार में मोहर्रम जुलूस निकालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यह हादसा बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के पिपरा बिजावर का हैं. बता दे कि ताजिया जुलूस के दौरान तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आ गए. जिसमें चार लोगों को सदर अस्पताल लाया गया, जबकि अन्य लोगों का इलाज अन्य अस्पतालों में चल रहा है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है. हालांकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल है. जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा हैं.
दो दर्जन से अधिक लोग झुलसे
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं इस जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि ताजिया जुलूस के दौरान बिजली तार के संपर्क में कई लोग आ गए. उन्होंने बताया कि दो दर्जन से अधिक लोग इस घटना के शिकार हुए हैं.
अस्पताल में परिजनों की भीड़
बताया गया कि जुलूस में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए पलासी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों के परिजन एक-एक कर बड़ी सख्या में अस्पताल पहुंचने लगें. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि करंट के शिकार हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर हैं. फिलहाल इस मामले पर किसी की हताहत होने की खबर नहीं है.
अधिकारियों ने लिया घटना का जायजा
इस हादसे के बाद अधिकारी और जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात कर हाल जाना है. घटना के बाद उन्होंने कहा कि चूक की वजह से यह घटना घटी है. वहीं इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद एसडीओ अनिकेत कुमार सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.