पटना(PATNA): बिहार में एक बार फिर शराबबंदी कानून पर उठ रहे सवाल उठ रहे हैं. खासकर सत्ता पक्ष की तरफ से उठाए जा रहे सवाल को लेकर सरकार की फजीहत हो रही है. लेकिन, इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा नीतीश कुमार के पक्ष में खड़ा होते हुए नजर आ रहे हैं. मदन मोहन झा ने कहा कि जो नेता शराबबंदी कानून पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले सरकार को सुझाव देना चाहिए कि इस कानून में और क्या किया जा सकता है, जिससे बिहार में इसे लागू किया जा सके और धरातल पर उतारा जा सके. मदन मोहन झा ने कहा कि कानून पर सवाल खड़ा करना ठीक नहीं है.
जीतन राम मांझी और अजीत शर्मा ने उठाए सवाल
बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बाद कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने भी शराबबंदी कानून पर सवाल खड़ा किया था. इन नेताओं द्वारा सवाल उठाए जाने पर मदन मोहन झा ने जवाब दिया है. नीतीश कुमार के साथी ही शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा था कि शराबबंदी इसलिए सफल नहीं हो रहा क्योंकि अधिकारी ही इसमें शामिल हैं. इसके साथ ही जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा भी शराबबंदी को विफल बता चुके हैं.