मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कुल आठ सीटों पर मतदान हो रहे है. सुबह 7 बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुंच रहे है, जहां लंबी कतारे लगी हुई है. वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मिकीनगर, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण क्षेत्र में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन शिवहर लोकसभा क्षेत्र के भेल्ही के बूथ संख्या 54 और 55 पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है.
सड़क के अभाव में दो बूथ के 2 हजार लोगों ने नहीं दिया वोट
आपको बताये कि लोगों ने सड़क नहीं होने के विरोध में किसी भी पार्टी को वोट देने से इंकार कर दिया है, और मतदान का विरोध कर रहे है.वोट की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही शुरु हो गई थी, लेकिन 11 बजे तक शिवहर लोकसभा के भेल्ही के बूथ संख्या 54 और 55 में एक भी वोट नहीं पड़े थे.वहीं प्रशासन की ओर से लोगों को वोट देने के लिए समझाया गया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और वोट देने से इंकार कर दिया.
लंबे समय से यहां के ग्रामीण सड़क की समस्या से है परेशान
आपको बताये कि ये पूरा मामला मोतीहारी जिले का है, जहां लंबे समय से लोगों को सड़क के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता है,लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इस समस्या का समाधान नहीं किया.गांव के लोगों उस तस्वीर को भी साझा कर रहे है जहां सड़क पर जल जमाव है.आपको बाय दें कि दोनों बूथ पर लगभग 2 हजार मतदाता है.