आरा(ARA):बिहार में लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है. ऐसे में हर राजनीतिक पार्टी के नेता अपनी साख को मजबूती देने के लिए जनता के बीच तरह-तरह के वादे करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में आज भोजपुर जिले के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आमसभा किया है.पहली सभा भोजपुर जिले के जगदीशपुर किला मैदान में, तो वहीं दूसरी आम सभा गड़हनी के उच्च विद्यालय मैदान में किया,उन्होंने अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के जदयू प्रत्याशी प्रभुनाथ राम को विजय दिलाने की जनता से अपील की.
नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन उम्मीदवार राजकुमार सिंह के पक्ष में मांगा वोट
अपने आम सभा में नीतीश कुमार ने अपने द्वारा किए गए कार्यों की बखान की और आम लोगों को बताया कि उन्होने कितना विकास का काम किया है, और विकास के नाम पर ही आज एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार राजकुमार सिंह के पक्ष में वोट मांगने के लिए आपके समक्ष आए है. वहीं नीतश कुमार ने लालू राबड़ी पर जमकर तंज कसा और उनके द्वारा गिनाए जा रहे सभी वादों को झूठा करार दिया.उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव केवल अपने परिवार को बढ़ाना चाहते हैं और अपने समाज के प्रति उनका रवैया ठीक नहीं है.
पढ़ें पीएम नरेद्र मोदी पर क्या कहा
वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी से हमारे पुराने संबंध हैं और रहेंगे बीच में गड़बड़ हो गया था, जिसकी वजह से इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब सब ठीक है, उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के 40 सीट पर एनडीए की जीत ऐतिहासिक होगी और इस बार एनडीए 400 सीट के पार जाएगी. ऐसा जनता बता रही है. नीतीश कुमार के सभा में खास भीड़ देखने को मिला.इस आम सभा मे मंत्री अशोक चौधरी,श्री भगवान सिंह कुशवाहा सही कई अन्य दिग्गज नेता भी उपास्थि रहे.
4+