बेगूसराय(BEGUSARAI): बिहार के अलग-अलग जिलों से आये दिन अजीबोगरीब मामले सामने आते है. जिसको देखकर लोग हैरान हो जाते है. वहीं शुक्रवार को भी बेगूसराय जिले से एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया. दरअसल लव सेक्स और धोखे का ये सनसनीखेज मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी वार्ड नंबर 5 का है. जहां एक पड़ोस में रहनेवाले युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती से दो सालों तक लगातार यौन शोषण करता रहा.
लव सेक्स और धोखे का सनसनीखेज मामला आया सामने
जब युवती ने शादी की मांग की, तो उसने उसे छोड़ दिया. जिसके बाद ये पूरा मामला गांव के पंचायत में गया. पंचायत ने दोनों को शादी करने का फैसला सुनाया. जिसके बाद दोनों की मंदिर में शादी हुई. शादी के 1 सप्ताह बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट करने लगे और प्रताड़ित करने लगे. लगातार प्रताड़ना से तंग आकर लड़की ने 14 जून 2023 को तेघड़ा थाना में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया.
शादी का झांसा देकर युवती के साथ पड़ोसी ने किया यौन शोषण
मुकदमा दर्ज होने के बाद लड़का अभी भी फरार है. जबकि उसके माता-पिता को न्यायालय से जमानत मिल गई. जिसके बाद लड़के के माता- पिता ने आज शुक्रवार को एक बार फिर लड़की और लड़की के घरवालों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. मारपीट का बाद पीड़ित पक्ष ने तेघरा थाना में शिकायत की है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.