नालंदा(NALANDA): सिलाव में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा भगवान राम का शोभायात्रा निकाला गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल जुलूस के आगे पीछे मौजूद रहे. जुलूस के दौरान राजगीर के एसडीओ अनिता कुमारी ने घोषणा की कि सिलाव में भी अभी से धारा 144 लागू दिया है. बताते चलें कि बिहार शरीफ में शुक्रवार को भगवान राम की शोभायात्रा के दौरान जमकर मारपीट तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद आज नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड में शोभा यात्रा के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी ताकि किसी भी प्रकार की कोई ना हो.
बता दें कि शुक्रवार को नालंदा में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव की घटना घटी थी, जिसके बाद भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया था. इस घटना में कई दुकानों में तोड़फोड़ हुई, जिसके कारण यहां के दर्जनों दुकान जलकर राख हो गए. इस हिंसक झड़प में करीब एक दर्जन लोग जख्मी भी हुए और 3 लोगों को गोली लगी थी. इस दौरान शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया. वहीं जिले में शुक्रवार को हुए इस हिंसक घटना के बाद इंटरनेट सेवा को ही बंद कर दिया गया है.