मोतीहारी(MOTIHARI): बिहार में लूटपात और हत्या जैसी घटना बढ़ती जा रही है. आए दिन ऐसी खबरें सामने आते रहती है. लगातार ऐसी घटनाओं से तो यही साबित हो रहा है कि अपराधियों को न ही कानून का डर न ही प्रशासन का. ऐसी ही अपराधियों की बेखौफ घटना सामने आई है. मोतिहारी से ऐसी ही लूट की खबर सामने आई है. जहां अपराधियों द्वारा पैक्स अध्यक्ष संजय यादव को गोली मार कर साढ़े तीन लाख रुपए की लूट की गई. लूटपात के क्रम में पैक्स अध्यक्ष के हाथ पर गोली लगी हैं. जिसके बाद उन्हें मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. फिलहाल पैक्स अध्यक्ष की हालत खतरे से बाहर हैं.
अपराधियों ने कैसे दिया घटना को अंजाम
यह घटना कोटवा थाना के बेलवा चवर की हैं. चिरैया थाना क्षेत्र अहिरौलिया गांव निवाड़ी पैक्स अध्यक्ष 40 वर्षीय संजय यादव सोमवार की सुबह अपने साथी पवन के साथ आरा में पकड़े गए अपने ट्रक को छुड़वाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए लेकर कर जा रहे थे. इसी बीच वह जैसे ही कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा चवर के पास जैसे पहुंचे वैसे ही दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हे रोक दिया, और पैसे का बैग मांगने लगे. बैग देने में संजय ने देरी की तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना की तहकीकात शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.