बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय से खौफनाक मौत की लाइव तस्वीरे सामने आई है. जहां बरौनी थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित ओवरब्रिज के पास एक मिनट के अंदर ही मौत ने जिंदगी को मात दे दी. घटना में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई. और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये.
खौफनाक मौत की लाइव तस्वीरे आई सामने
आपको बता दें कि ये घटना 27 जून की बताई जा रही है. घटना की तस्वीर एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. किस तरह एक बाइक पर सवार तीन लोग बाइक घुमाकर रोड़ पार कर रहे थे. उसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ये हादसा हो गया. मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन कुमार के रूप में की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है.