गोपालगंज (GOPALGANJ) : बिहार में शराबबंदी के बावजूद आए दिन शराब तस्करी से जुड़ी खबरें आती रहती है. गोपालगंज में ट्रेलर ट्रक में हरियाणा से लायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की है. वाहन जांच के दौरान पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस ट्रक से करीब 752 कार्टन में छह हजार 658 लीटर शराब मिले है. जिसकी कीमत करीब 60 लाख बताई जा रही है. वही पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और अपराधी से पूछताछ कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है.
हरियाणा से बिहार में शराब तस्करी
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए चेकपोस्ट पर यूपी की ओर से आनेवाली गाड़ियों की पुलिस सख्ती से जांच कर रही है. जांच के दौरान ही एक ट्रेलर ट्रक से करीब 60 लाख की विदेशी शराब पकड़ी गयी. शराब को हरियाणा के रोहतक से लायी जा रही थी, लेकिन इसकी डिलीवरी कहां पर होनी थी, इसके बारे में गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरियाणा के पानीपत जिले के चांदनी बाग थाना क्षेत्र के हाउस नं. 1634 एनएचबीसी सेक्टर-11 निवासी हरवंश लाल का पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई.
पुलिस की टीम जायेगी रोहतक
इस मामले में एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस शराब की बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज की जांच में जुटी है. जांच के लिए पुलिस की टीम रोहतक भी जायेगी, उन्होंने कहा कि शराब के माफियाओं को किसी भी कीमत पर गोपालगंज में पनाह नहीं दी जायेगी. गिरफ्तार चालक के पास से एक मोबाइल मिला है, जिसमें कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है. वहीं, इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.