छपरा(CHAPRA):बिहार में शराब के धंधेबाज अपनी तस्करी के नये-नये नुख्सों से लोगों को हैरान कर देते हैं. कभी तो पुलिस उनको पकड़ने में सफल हो जाती है, लेकिन कभी ये उत्पाद और पुलिस विभाग की आंखों मे धूल झोंकने में सफल भी हो जाते हैं. ताजा मामला रविवार के दिन छपरा जिले से सामने आया. जहां शराब तस्कर कार के लॉकर में, बाइक में सीट के नीचे , पेट्रोल टंकी के नीचे शराब छुपाकर तस्करी करने का काम कर रहे थे. जिसको उत्तरप्रदेश से पुलिस ने तीन लाख रुपये कीमत की अंग्रेज़ी शराब बरामद की.
शराब तस्करी के नये-नये नुख्सों से लोगों को हैरान कर रहे है तस्कर
उत्तरप्रदेश और बिहार की सीमा जयप्रभा सेतु पर स्थित मांझी उत्पाद चेकपोस्ट पर कार में पीछे की सीट में गुप्त तहखाना बनाकर ताला चाभी वाला दरवाजा लगा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर तस्करी का प्रयास किया गया था. वहीं एक बाइक की फ्यूल टैंक को मोडिफाई करके उसमें सिर्फ़ एक लीटर के आसपास पेट्रोल भरे जाने का छोटा टंकी बनाया हुआ मिला और बाकी जगह में अंग्रेजी शराब का टेट्रा पैक भरा हुआ जब्त किया गया. कार से तस्करी कर रहे तस्करों ने कार की पिछली सीट के पुश्ते और नीचे भी शराब छुपाई हुई थी.
पुलिस ने खुलासा करते हुए पकड़ी तीन लाख की अंग्रेजी शराब
सारण जिला मद्य निषेध और उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि एक दिन में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के 2 मामले पकड़े है. जिसमे बाइक में अजूबा तहखाना बनाकर शराब छुपाई गई थी, कार मे पीछे की सीट में गुप्त तहखाना बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. इन दोनों मामलों सिर्फ बाइक सवार की गिरफ्तारी की गई है.