बगहा (BAGHA) : बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब तस्करी की खबरें आए दिन मिलती रहती हैं. वही इसे अंजाम देने के लिए तस्कर अजब-गजब तरीके अपनाए जा रहे हैं. बगहा में तस्करों ने शराब को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए तीन अलग-अलग नंबर प्लेट के गाड़ी इस्तेमाल किया है . वही तस्कर अपने मंसूबों में उस समय नाकामयाब हुए जब पुलिस से बच निकलने के चक्कर में उनकी गाड़ी पलट गई. इतना ही नहीं शराब से लदी कार पलटने क बाद शराब लेने के लिए लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. घटना बगहा नगर थाना के मलपुरवा नहर के पास की है. जहां तस्करों के गाड़ी से शारब की लूट देखने को मिली. फिलहाल शराब तस्कर पुलिस के गिरफ्त में है.
लोगों ने लूटा शराब
शराब तस्कर हरियाणा से शराब की खेप लेकर यूपी के रास्ते बिहार आ रहे थे. इसी दौरान छोटकी पट्टी के पास पुलिस जांच देख शराब तस्कर अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में भगाने लगे. लिहाजा बगहा के मलपुरवा पूल के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. स्थानीय लोगों की मानें तो गाड़ी पलटने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ पहुंच गई. जहां गाड़ी पलटने के बाद शराब बिखरा हुआ देख लोग लूटने की फिराक में लग गए. इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई और शराब को जब्त कर लिया साथ हीं वाहन में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार दोनों तस्कर घायल हो गए थे नतीजतन उन्हें पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
गाड़ी के तीन नंबर प्लेट
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के पास से तीन नंबर प्लेट लिखा गाड़ी का नंबर मिला है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है की दिल्ली, यूपी और बिहार राज्यों में पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने इस नंबर प्लेट का उपयोग किया होगा. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया की पुलिस को शक हुआ तो उसने पीछा करना शुरू किया जिसके बाद गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें से भारी मात्रा में हरियाणा मेड अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. दोनों तस्करों की पहचान सुरजीत सिंह और दूसरे का मनदीप के रूप में की गई है. दोनों की हालत खतरे से बाहर है, और पुलिस आगे के कारवाई में जुट गई है.