मोतीहारी (MOTIHARI): बिहार में पूर्ण शराबबंदी होतें हुए भी शराब के तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपना कर शराब की तस्करी में लगे हैं, लेकिन पुलिस भी कारोबारियों के मंसूबों पर लगातार पानी फेरती नजर आ रही है. वहीं तस्कर कभी ट्रक, तो कभी बड़े वाहनों में तहखाना बनाकर शराब की तस्कर करते पकड़े जाते हैं. कई बार तो लग्जरी कार में भी शराब की तस्करी होती पकड़ी गई है. लेकिन आज एक साथ मोतिहारी उत्पाद पुलिस ने सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव से तीन लग्जरी कार में बने तहखाने से भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है .
पुलिस को मिली एक बड़ी उपलब्धि
वही इस उपलब्धि को लेकर उत्पाद पुलिस इंस्पेक्टर दिपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन लग्जरी कार छपवा होतें हुए मोतिहारी आने वाली है. इसी सूचना पर हम लोग छपरा सुगांव रोड मे जो सुगौली थाना अंतर्गत पड़ता है . वाहन जाँच कराया तो इसी क्रम में कुछ कुछ देर के अंतराल पर तीन कार पहुंची जिसमें दो सेंट्रो कार और एक WagonR पहुंची तीनों को रोक कर जांच की गई तो तीनों कार में बने तहखाने से 12 सौ ब्राडबैंड बोतल के साथ 6 तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह सभी तस्कर पूर्वी चम्पारण का ही रहने वाला है.