पटना(PATNA):पटना उत्पाद विभाग की टीम ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया है. मामले में जानकारी देते हुए अस्सिटेंट कमिश्नर दीनबंधु ने बताया कि सूचना मिली थी कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शराब का कंसाइनमेंट आने वाला है. प्राप्त सूचना की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग पटना की टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी की. जहां खड़ी गाड़ियां की जांच स्कैनर मशीन से की गई, इसी क्रम में भूसा लदा एक ट्रक में तहखाना बनाकर उसमें शराब रखा पाया गया.
228 कार्टून में 6072 बोतल विदेशी शराब बरामद
इसके बाद ट्रक की गहनतापूर्वक जांच की गई, तो उसमें 228 कार्टून में 6072 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. जब्त की गई शराब की कीमत 35 लाख रुपए है. वहीं टीम में ट्रक के चालक निशांत को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक चालक निशांत हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. जिसने बताया कि शराब की खेप कहां से लाई जा रही थी और किसको सप्लाई करना था.
ट्रक चालक से कड़ाई से पूछताछ जारी
वहीं पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. साथ ही ट्रक चालक से कड़ाई से पूछताछ जारी है. बताया जाता है कि शराबबंदी वाले बिहार में शराब की जखीरा पंजाब से पटना लायी जा रही थी. अब जांच के बाद ही सही तथ्यों का पता लग पायेगा