पश्चिम चम्पारण : पश्चिमी चंपारण में रात्रि के समय तटबंध को पार करते एक तेंदुआ को देखा गया है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है. यह मामला पश्चिमी चंपारण जिला के पिपरासी से होकर गुजरने वाले PP तटबंध की है. इस घटना के बाद वन विभाग ने आसपास के रिहायशी इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ हीं तेंदुआ का लोकेशन ट्रैक कर उसके रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना
पिपरासी प्रखंड के पी. पी. तटबंध को पार करते सोमवार की रात्रि एक तेंदुआ को देखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से निकला तेंदुआ रिहायशी इलाकों में भ्रमण कर रहा है. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वन विभाग को इसकी सूचना दी है. जिसके बाद वन विभाग द्वारा तत्काल एक रेस्क्यू टीम बनाई गई है और तेंदुआ का लोकेशन ट्रैक किया जा रहा है.
भोजन पानी की तलाश में निकलते है वन्य जीव
इस जगह के बारे में बताया गया है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर भोजन पानी की तलाश में अमूमन वन्य जीव रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं. रिहायशी क्षेत्र में पहुंच ये खतरनाक वन्य जीव लोगों के पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं. लिहाजा संभावना जताई जा रही है की तेंदुआ रिहायशी इलाके में इसी फिराक में पहुंचा है ताकि उसे भोजन मिल सके.