पटना(PATNA); जनता दल यू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की टीम के बिहार दौरे पर कहा कि मुझे इस टीम के बारे में कुछ नहीं कहना है. लेकिन अगर इसी तरह की घटना कहीं और होती हो गुजरात या कहीं और तो टीम को वहां भी जानी चाहिए और वहां भी जांच करनी चाहिए. वहां टीम जाती नहीं है इसका मतलब है कि यह पूरी तरह से राजनीतिक व्यक्ति के द्वारा कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शराब कांड पर जबरदस्ती हल्ला कर रही है. 5 दिन के विधानमंडल सेशन को बर्बाद कर दिया और आरोप हम लोगों पर लगा रही है. यह सरासर गलत है. उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि सभी लोगों ने शराबबंदी कानून के समर्थन में हाथ उठाया था और हम को यह पता है कि पूरी तरह से इस कानून का अभी भी कार्यान्वयन नहीं हो रहा है. इसको लेकर सभी का सहयोग चाहिए और सभी लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं और सरकार की आलोचना में लगे हैं.
विजय कुमार चौधरी ने भी जताई आपत्ति
वहीं मंत्री विजय चौधरी ने भी NHRC टीम के आने का विरोध किया है. बिहार सरकार के वित्त विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिना किसी सूचना के टीम बिहार पहुंच रही है और आखिर आ ही क्यों रही. दूसरे राज्य में भी शराब से मौत हुई लेकिन मानवाधिकार की टीम वहां तो नहीं गई. गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से सैकड़ो लोग मरे लेकिन टीम वहां नहीं पहुंची लेकिन सारण में सिर्फ 42 लोग की मृत्यु के बाद इस तरह का रवैया क्यों.