पटना(PATNA):बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौट आए है.नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में शामिल होने के लिए उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आरजेडी खेमे में उनकी वापसी को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चाएँ तेज है.
15 दिनों से मीडिया से दूरी जारी
तेजस्वी यादव ने आज भी पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.जानकारी के अनुसार, चुनाव परिणाम आने के बाद से पिछले 15 दिनों में उन्होंने मीडिया से एक भी औपचारिक बातचीत नहीं की है.पत्रकारों ने आज एयरपोर्ट पर उनसे सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन तेजस्वी किसी भी प्रश्न का जवाब दिए बिना फोन पर बात करते हुए सीधे बाहर निकल गए.इससे उनके मौन के पीछे की रणनीति को लेकर राजनीतिक अटकलें और तेज हो गई है.
विधायक दल की बैठक में भागीदारी पर फोकस
तेजस्वी की पटना वापसी को आरजेडी की आगामी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक से जोड़कर देखा जा रहा है, जहाँ आगे की रणनीति तय की जाएगी.पार्टी के भीतर भी उनसे नेतृत्व पर स्पष्टता की उम्मीद की जा रही है.
