पटना: बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला संवाद यात्रा का नाम देकर बिहार भ्रमण की योजना बनाई है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने कैबिनेट से ढाई सौ करोड़ रुपए की मंजूरी भी करा ली है. इस बात को लेकर बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गंभीर सवाल उठाया है. नेता प्रतिपक्ष का साफ कहना है कि भारत सरकार के आंकड़े में शामिल पिछड़ा राज्य बिहार अब तक आगे बढ़ नहीं पाया है. यही नीतीश कुमार जी विशेष राज्य की दर्जे की मांग के लिए हमारे साथ संघर्ष कर रहे थे. जनता किसी तरह अपनी दाल रोटी की जुगाड कर पा रही है. जबकि मुख्यमंत्री खुद सिर्फ बिहार भ्रमण के लिए राज्य कोष में जमा जनता की गाढ़ी कमाई की ढाई सौ करोड़ रुपए फूंकने चले है. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि यह यात्रा नहीं बल्कि अधिकारियों के लिए लुट की छूट है. जब तीन जिला को मिलकर एक कार्यक्रम स्थल का निर्माण कराया जा रहा है तो फिर इतने रूपये खर्च होने का सवाल कहा उठता है? नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं कि मुख्यमंत्री को इस पैसे के खर्च का हिसाब जनता को देना चाहिए.
सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाया गंभीर सवाल, कहा -पिछड़े राज्य बिहार में ढाई सौ करोड़ की यात्रा, अधिकारियों के लिए लूट की है छूट
Published at:04 Dec 2024 04:48 PM (IST)