पटना (PATNA) : राजद सुप्रीमो लालू यादव आजकल अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. जब से लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पटना वापस लौटे हैं इसके बाद से ही वह अपनी जिंदगी को और भी खुशनुमा तरीके से जीते दिख रहे हैं. कभी मरीन ड्राइव पर वह घूमने निकल जाते तो कभी समंदर किनारे कुल्फी का आनंद लेते और वही अचानक मंदिर के दर्शन में निकल जाते. लालू यादव की यह सभी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. अब एक बार फिर लालू जी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने आवास में बैठ लौंडा नाच का आनंद उठाते दिख रहे हैं.
पुराने रंग में दिखे लालू
दरअसल राबड़ी आवास पर लौंडा नाच का आयोजन किया. इस दौरान लालू के साथ कई और राजनेता वहां पर मौजूद थे. इस वायरल वीडियो में लालू सबसे आगे बैठे हैं जिनके साथ तेज प्रताप यादव और अवध बिहारी चौधरी भी साथ नजर आए. राजद के तमाम विधायकों और मंत्रियों ने भी इस नाच का लुफ्त उठाया. आपको बता दे कि राजद सुप्रीमों अपने शौक के लिए ही जाने जाते रहे हैं. जब वो बिहार के मुख्यमंत्री थे तब उनके आवास पर अक्सर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था. लालू की होली भी पूरे देश में विख्यात थी. बुधवार को लंबे अरसे के बाद लालू अपने पुराने रंग में दिखे.
जानिए क्या है लौंडा नाच
बिहार में आज भी लौंडा नाच को काफी पसंद किया जाता है या यहां का प्राचीन लोक नृत्य में से एक है. इस नाच में पुरुष महिलाओं जैसा कपड़ा पहनकर सच सवरकर नृत्य करते हैं. आजकल भले ही इसका प्रचलन कम हो गया हो मगर पहले के समय में किसी भी फंक्शन में इसका आयोजन जरूर किया जाता था. आज के समय में जैसे डीजे, आर्केस्ट्रा जैसी चीजों को पार्टी और समझ में बुलाया जाता है वैसे पहले के दौर में लौंडा नाच काफी प्रसिद्ध था.