बिहार(BIHAR): बक्सर की पुलिस को अपराधियों की नकेल कसने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल शनिवार की देर रात को पुलिस ने बक्सर के नया भोजपुरी ओपी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 922 के चंदा गांव से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. वहीं इस कार्रवाई में सात लोगों की गिरफ्तार हुई है. बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में पांच लोग मुंगेर जिले के हैं, जबकि एक सीतामढ़ी और एक बक्सर जिले का रहने वाला है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुआ खुलासा
इस मामले में कहा जा रहा है कि मुंगेरिया कारीगरों की टीम के ओर से कुछ दिन पहले से ही हथियार बनाने का काम जिले में शुरु हुआ था. जिसके बाद इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर डुमरांव एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी टीम ने छापेमारी करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन कर लिया गया.
सेवानिवृत शिक्षक के घर किया जा रहा था हथियार संचालन
बताया जा रहा है कि आरोपियों की ओर से कुछ दिन पहले ही किराए का मकान लेकर मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. वहीं जिस घर पर आरोपियों द्वारा हथियार संचालन किया जा रहा था वह सेवानिवृत शिक्षक का था. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच कर पकड़े गए लोगों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का उद्भेदन करेगी.
मामले में क्या कह रहे हैं एसपी
इस मामले में एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि यह जानकारी मिली थी कि नया भोजपुर थानान्तर्गत चंदा गांव में स्वर्गीय रामचंद्र लाल के पुत्र वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में कुछ लोगों द्वारा मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. गठित टीम द्वारा उक्त सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अवैध पिस्टल के निर्माण में प्रयुक्त समाग्रियों को बरामद करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में जो जानकारी मिली है उसके आधार पर इसमें शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.