रोहतास(ROHTAS):रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना अंतर्गत शेरगंज मोहल्ले में एक मस्जिद के पास बम बनाने के दौरान विस्फोट होने से आधा दर्जन लोग गंभीर झुलस गए. सूचना पर देर रात रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार तथा रोहतास एसपी विनीत कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले कि जांच की जिसके बाद इलाके में काबू पाया जा सका.
बम विस्फोट से आधा दर्जन लोगो झुलसे
दरअसल सासाराम में दो गुटों में झड़प के बाद कई तरह की अफवाह सामने आने लगे है. प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवा रोहतास जिले में बंद कराई गई हैं. जिससे इलाके में रह रहे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इसी बिच सासाराम थाना अंतर्गत शेरगंज मोहल्ले के मस्जिद के पास विस्फोट की घटना सामने आई. जिसके बाद आस-पास के इलाके में अफरातफरी का महौल बन गया था. इस विस्फोट में करिब आधा दर्जन लोगों कि झुलसने की खबर सामने आ रही थी. घटना की सुचना मिलते ही मध्य रात्रि में रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट की बात कहीं जा रही है. पुलिस द्वारा घटना स्थल पर दो FSL की टीम को लगाया गया है. जहां सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
रोहतास डीएम ने आम लोगों से की अपील
पुलिस द्वारा आधा दर्जन झुलसे लोगों को सदर अस्पताल सासाराम ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के के बाद उन्हें बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत कुमार ने रोहतास वासियों से अपील किये हैं कि अफवाह पर ध्यान नहीं दे. किसी प्रकार की परेशानी होने पर वह तुरंत संबंधित पदाधिकारी से कॉल कर संपर्क कर सकते हैं जिसका तत्काल निदान किया जाएगा.
पुलिस द्वारा तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस-प्रशासन द्वारा सिल कर गोपनीय तरीके से जांच की जा रही है. घटनास्थल से पुलिस को कई साक्ष्य भी मिलने की बात कहीं जा रही है. वहीं बम विस्फोट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही सासाराम हंगामा मामले 35 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया गया है.