भागलपुर (BHAGALPUR) : बिहार में शराबबंदी कानून होने के बावजूद शराब से जुड़े मामले आए दिन सामने आते रहते है. शराब तस्कर धड़ल्ले से इसकी तस्करी कर रहे हैं. इस कानून के बावजूद शराब की खपत और आपूर्ति में कोई कमी नहीं आई है. पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई कर रही है मगर ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कानून को लागू हुए अब 7 साल हो गए हैं मगर अब तक इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. एक और ताजा मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में 252 लीटर शराब बरामद किया है. इसके साथ ही 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
झारखंड से बिहार तस्करी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक को गोराडीह थाना क्षेत्र के मोहनिया बिहायार के पास पकड़ गया है. युवक के साथ हथियार, कई मोबाइल भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि शराब की ये खेप झारखंड से बिहार की जा रही थी. तीनों युवक ने झारखंड से कार में सर माल लोड किया था और उसे सहरसा की ओर ले जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन तस्करों को धर दबोचा. गिरफ्तार युवक में मुन्ना कुमार मोहम्मद शाहरुपा और पंकज कुमार शामिल है.
बिहार में शराब बंद, फिर भी हो रही घटनाएं
बिहार में 2016 से शबबंदी लागू किया गया. इसकी मांग महिलाओं ने 2015 में ही की थी जिसके बाद शराबबंदी कानून बिहार में लागू हुआ. शराबबंदी को लेकर अभियान चलाया गया. इसके बावजूद शराब से जुड़े मामले थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन मामला बढ़ता जा रहा है. इससे कही न कही ये साफ है कि बिहार सरकार इस कानून को चलाने में पूरी तरह ये विफल है.