बिहटा(BIHTA): बिहटा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता मंगलवार की शाम अपने अधिकारियों के साथ पहुंचे और रात तक जमीन संबंधित मामले के निपटारा को लेकर जांच किया. अंचल कार्यालय में लापरवाही को लेकर अधिकारियों को चेताया भी और कहा की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि दो से तीन महीने के अंदर बिहार में दाखिल खारिज के लंबित मामले जल्द समाप्त होंगे और अंचल में एक दस्तावेज रूम भी बनाया जाएगा. साथ ही लोगों को घर बैठे दस्तावेज मिले इसके लिए भी डिजिटलाइजेशन की तैयारी की जा रही है. भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि बिहार के सभी अंचल में सुचारू रूप से कार्य चलें इसके लिए एक सैंपल के तहत हमने बिहटा में औचक निरीक्षण किया है. इस तरह के कार्य भविष्य में भी होते रहेंगे ताकि हर जगह तत्परता बनी रहे.
डिजिटलाइजेशन होंगे जमीन संबंधी दस्तावेज, घर बैठे ऑनलाइन दस्तावेज मंगा सकेंगे जरूरतमंद लोग : मंत्री आलोक मेहता
Published at:08 Feb 2023 11:48 AM (IST)