पटना (PATNA): 'जमीन के बदले नौकरी' मामले को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच अब ED ने RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव 27 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. साथ ही बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन भेज कर 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष की सरकार लालू यादव पर हमलावर होती दिख रही है.
सम्राट चौधरी ने कसा तंज
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बयान देते हुए कहा पिछले 27 वर्षों से लालू यादव लगातार सीबीआई की यात्रा कर रहे है. उन्हें इसकी आदत हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि लालू यादव के लिए ईडी और सीबीआई का समन कोई बड़ी बात नहीं है. उन्हें इन सबका पहले से ही आदत है. वही दिल्ली मे हुए INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि हमे पहले से पता था नीतीश कुमार को विपक्षी की INDIA गठबंधन गुमराह करके उन्हें प्रधानमंत्री बनने का सपना दिखाया था. लेकिन अब तो नीतीश जी के ही सांसद यह कह रहे हैं की 3 साल से हमारे क्षेत्र में पानी नहीं जा रहा है. तब अब बचा क्या है.