पटना(PATNA):केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद आज पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार के लिए बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार के सभी सदस्यों की संलिप्तता है.इस बात को कोर्ट ने भी स्वीकार कर लिया है. राज भूषण निषाद ने कहा लालू प्रसाद यादव का पूरा कुनबा लैंड फॉर जॉब मामले में संलिप्त हैं “सभी जेल जाएंगे.” केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही, जिसमें यह पूछा गया था कि लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, मीसा भारती के अलावा अब तेज प्रताप यादव को भी समन भेजा गया है.
लैंड फॉर जॉब मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी गई है
आपको बताये कि आज सीबीआई कोर्ट को गृह मंत्रालय की तरफ से लालू प्रसाद यादव के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी गई है. इस मामले में आगे की सुनवाई को 15 अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध किया गया है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि अब लालू प्रसाद यादव और उनके पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली है.
पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा चलाने लायक पर्याप्त सबूत मौजूद है-केंद्रीय मंत्री
पको बताये कि लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट ने यह बात मान लिया है कि लालू प्रसाद यादव ने 2014 के दौरान रेल मंत्री के पद पर रहकर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे थे.कोर्ट ने यह भी माना है कि लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान लालू परिवार को बहुत सारी जमीन हस्तांतरित की गई.कोर्ट की तरफ से यह भी कहा गया कि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा चलाने लायक पर्याप्त सबूत मौजूद हैं.