पटना (PATNA) : चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव को मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द सुनवाई करने की मांग की है. जिस पर कोर्ट ने इस मामले में 25 अगस्त को सुनवाई करने का फैसला लिया है. बता दें कि सीबीआई के इस फैसले से लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है.
कोर्ट के आदेश को दी चुनौती
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने लालू यादव को चारा घोटाला केस में जमानत दिए आदेश को चुनौती दी है. बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाला में कोर्ट ने पांच साल जेल की सजा सुनाई थी. लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर लालू यादव फिलहाल जमानत पर बाहर है. उनके ऊपर झारखंड के दुमका, देवघर, चाईबासा और डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये से ज्यादा के गबन से जुड़े चारा घोटाला मामले में रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के द्वारा 5 साल जेल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा लालू यादव पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.