मोकामा (MOKAMA) : मोकामा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद ललन सिंह इस कार्यक्रम के तहत आम लोगों से रुबरु हुए. सभी लोगों ने खुलकर सांसद से अपनी समस्याएँ बताई. ललल सिंह ने भी उनकी समस्या सुनी और उनके समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. सांसद के साथ पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार सिंह और मोकामा विधायक नीलम देवी ने भी जन संवाद कार्यक्रम में समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया.
नीतीश कुमार का किया समर्थन
इस जनसभा के दौरान आम लोगों ने पेय जल और बिजली विभाग की दादागिरी से भी सांसद को अवगत कराया. वहीं इसी बीच जब ललन सिंह से ज़ब जीतन राम मांझी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने नितीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा की, नितीश कुमार ने खुद इस्तीफा देकर उन्हें सम्मान दिया, ये लोकतंत्र है जिसे धरना देना हो दे सकता है.