मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जब कुढ़नी उप-चुनाव में सिंडीकेट के उम्मीदवार की चर्चा की तो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी जवाबी हमला किया. राजनेताओं के जुबानी जंग में खूब आरोप प्रत्यारोप और कटाक्ष का दौर चल रहा है.
बीजेपी कोई वाशिंग मशीन है क्या?
बता दें कि आज कुढ़नी में मुख्यमंत्री की सभा होनी है, उससे पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरोबान में झांके. बीजेपी कोई वाशिंग मशीन है क्या? मोइली क्या है? सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने कहा कि मोइली के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए, ये लोग समझते हैं कि भाजपा वह वाशिंग मशीन है, जिसमें जो कोई भी गया, वहां से निकलने के बाद सब शुद्ध हो गया. सबसे बड़े भू माफिया तो उनके साथ हैं.
भू-माफिया को पार्टी से निकाल फेंका हमने : सिंह
उन्होंने कहा कि जब शरद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो उनके माध्यम से वे हमारे पार्टी में आए थे. उनको शरद यादव ने टिकट भी दिया पर जब हम लोग जाने की वह भू-माफिया है तो हम लोग उनको निकाल बाहर किए.