लखीसराय(LAKHISARAI): बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसबी के सहयोग से एसटीएफ की टीम ने लखीसराय जिले के कुख्यात वांछित नक्सली लोचन मांझी को गिरफ्तार किया है. गंभीर कांडों के फरार नक्सली लोचन मांझी को पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में चानन थाना क्षेत्र के मननपुर से गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने प्रेस काँफ्रेंस कर मिडिया को दी. गिरफ्तार नक्सली मूल रूप से चानन थाना क्षेत्र के बांसकुंड का रहने वाला है.
कई नक्सली कांडों में था संलिप्त
बता दें कि नक्सली लोचन मांझी कई आपराधिक कांडों में संलिप्त था. 13 जून 2013 को कुंदर हॉल्ट पर अप धनबाद पटना इंटेरसीटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पुलिस हमले सहित कई नक्सली कांड का आरोपित है. बता दें कि धनबाद पटना इंटरसिटी में सवार लोगों की जिंदगी उस वक्त खतरे में पड़ गई थी जब नक्सली ने ट्रेन पर हमला किया था. इस हमले में एक यात्री की जान भी गई थी. वहीं सुरक्षा बल के 2 जवान भी शहीद हो गए थे. कई लोग घायल भी हुए थे. नक्सली लोचन मांझी पर तीन लोगों की हत्या, हथियार और गोली लूटने का भी मामला दर्ज है. वर्तमान में वह अभी विकास मित्र के पद पर कार्यरत था.