टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बिहार के दानापुर में एक मजदूर की सेफ्टिक टैंक साफ करने के दौरान मौत हो गई है. मृतक की पहचान किशन कुमार बताया जा रहा है जो दानापुर नगर परिषद में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत था. घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
सेफ्टिक टैंक में ही तोड़ा दम
घटना की जानकारी देते हुए मृतक किशन के परिजनों ने बताया कि आज सुबह चित्रकूट नगर स्थित शिव कला कुंज के मालिक ने किशन राम को जबरदस्ती सेफ्टिक टैंक की सफाई के लिए ले गए थे. लेकिन जैसे ही वह सेफ्टिक टैंक के अंदर गया. तो टैंक के अंदर कीचड़ जमाहोने के कारण वहां जहरीला गैस बन गया था, जैसे ही किशन टैंक के अंदर गया उसका दम घुटने लगा औऱ उसके आसपास कोई नहीं होने के कारण अंदर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उनके परिवार वालों को सूचना मिली की उनकी सेफ्टिक टैंक में मौत हो गई है. फिलहाल परिवार के सदस्य मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रहे है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सेफ्टिक टैंक से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया की थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर में सेफ्टिक टैंक के सफाई के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.