किशनगंज (KISANGANJ) : जब रक्षक ही आपका भक्षक बन जाए तो ऐसे में लोग कहा जाएंगे. जिस पुलिस से आम से खास लोग सुरक्षा की उम्मीद रखते है अगर उन्हीं से आप सुरक्षित न रहे तो फिर लोग अपनी शिकायत कहा और किस्से करें. किशनगंज की ये घटना आपको ऐसा ही सोचने पर मजबूर कर देगी. जहां टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला पर दुष्कर्म का बड़ा आरोप लगा है. महिला का आरोप है कि अध्यक्ष ने उसे अपने आवास पर बंधक बनाकर एक सप्ताह तक दुष्कर्म किया है. इतना ही नहीं थाना अध्यक्ष पर यह भी आरोप है कि उसके पति से दो लाख रुपये लेकर थाने से छोड़ा गया. इस मामले के बाद जिला में हड़कंप मच गया है. वही पीडिता ने एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है,जिसके बाद पुलिस अधीक्षक केद्वारा जांच टीम का गठन किया गया . जिसके बाद डीएसपी रैंक के अधिकारी द्वारा मामले की जांच करवाई गई. जिसमे सत्यता पाए जाने के बाद नीरज कुमार निराला और मुखिया प्रतिनिधि के खिलाफ दुष्कर्म,रंगदारी सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है
जानिए क्या है पूरा मामला
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक महिला के पति को गिरफ्तार किया गया था. पति के जमानत के लिए जब महिला पुलिस स्टेशन पहुंची तो थानाध्यक्ष ने उस महिला को 8 दिनों तक अपने आवास पर रखा और बलात्कार के घटना को अंजाम दिया साथ ही उसके पति से भी जमानत के दो लाख रुपये लिए. वहीं नीरज कुमार निराला और मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव दोनो ही फरार है और जल्द ही दोनो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही आश्वासन दिया गया कि एक महीने के अंदर चार्जसीट दाखिल कर पीड़ित को न्याय दिलवाया जाएगा.