किशनगंज (KISANGANJ): किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में नामांकन के नाम पर धोखाधड़ी करने वालें गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मालूम हो की शहर के रोल बाग एवम तेउसा में संचालित ख्वाजा गरीब नवाज मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ मो अली सिद्धिकी के विरुद्ध असम के बरपेटा जिला निवासी रमजान अली अहमद के द्वारा 14 लाख रूपए ठगी किए जाने को लेकर टाउन थाना में मामला दर्ज करवाया गया था.
इस मामले में जांच करते हुए एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनु ने बुधवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि आवेदन के आधार पर किशनगंज थाना कांड संख्या-230/22 धारा-419/420/ 406/467/468/471/120 (बी) भादवि के अन्तर्गत डॉ मो अली सिद्दीकी एवं काजी तौफिक इस्लाम (मैनेजिंग डायरेक्टर) स्लॉट लेक सेक्टर-18 ईपी ब्लॉक, सेक्टर-05 कोलकाता 91 ऑपोजिट मीडिया सिटी बिल्डिंग विधान नगर के विरूद्ध दर्ज किया गया. जिसके बाद मामले का अनुसंधान पुलिस के द्वारा किए जाने के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
एसपी ने बताया की जांच के क्रम में पता चला कि उक्त अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी कई लोगों से मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने हेतु फर्जीवाड़ा कर ठगी किया जाता था. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर डॉ मो अली सिद्दीकी को किशनगंज बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है .वही, काजी तौफीक इस्लाम के खाते को फ्रिज करवाया गया है. एवं कुछ पैसा वापस दिलवाया गया है. एसपी ने बताया की ख्वाजा गरीब नवाज मेडिकल कॉलेज एवं सहयोगी संस्था पनोवा स्टार्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की मान्यता को रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है . वही पलिस के द्वारा बंगाल स्थित ट्रस्ट के संबंध में कोलकाता पुलिस को ठगी के बारे में अवगत करा दिया गया है. वही जांच के क्रम में यह भी खुलासा हुआ है की ऐसा कोई मेडिकल कॉलेज है ही नहीं है. वही एसपी डॉ हक ने आम नागरिकों से ऐसी संस्थाओं से सावधान रहने की अपील की है. इस कांड के उद्भेदन में एएसआई कलीम आलम, रूदल कुमार, अनुज कुमार शामिल थे.